नई दिल्ली:बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार चोर की पहचान निजाम के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर के पंखा रोड का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर थाना एसएचओ की की देखरेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग करते हुए उत्तम नगर के पंखा रोड पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि एक युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहा है. परंतु पुलिस टीम ने युवक को धर दबोचा. भागने का कारण पूछने पर यह कोई जवाब नहीं दे पाया और इसकी तलाशी में चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए.
बिंदापुर: चोरी के 2 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार - Bindapur
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस
चोरी के दो मोबाइल फोन किए गए बरामद
इसके बाद बिंदापुर थाने में मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस चोर पर एक पुराना मामला दर्ज है और इसकी गिरफ्तारी से 2 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.