नई दिल्ली:छावला थाने की पुलिस टीम ने 7 मामलों में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास टेंपो की बैटरी बरामद हुई. गिरफ्तार बदमाश की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है जो नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है.
छावला: बैटरी चुरा कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा - डीसीपी संतोष कुमार मीणा
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की हुई बैटरी भी बरामद की है.
टेंपो से चुरा कर भाग रहा था बैटरी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि छावला थाना इलाके में एक चोर टेंपो से बैटरी चुरा कर भाग रहा था. जब टेंपो के ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू किया तो उसी समय इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल राकेश मौके पर पहुंचे और फिर चोर का पीछा कर उसे धर दबोचा. उसके पास से चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली.
अलग-अलग थानों की दर्ज हैं 7 मामले
इसके बाद छावला थाने में मामला दर्ज करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर अलग-अलग थानों में सात मामले पहले से ही दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.