नई दिल्ली:द्वारका जिला के नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 200 क्वार्टर शराब बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अशोक के रूप में हुई, जो जय विहार फेस वन का रहने वाला है.
नजफगढ़: पुलिस ने ट्रैप लगाकर शराब तस्कर को किया अरेस्ट - शराब तस्करी का मामला दिल्ली
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है.
बैग से मिली 200 क्वार्टर शराब
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस को एक व्यक्ति के जरिए शराब तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने शराब तस्कर को ट्रैप किया और जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई.
इसके बाद आरोपी पर नजफगढ़ थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस उससे पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है.