दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ी: पुलिस पर हमला करके भागने वाला बदमाश 7 महीने बाद हुआ गिरफ्तार - Dabri Dwarka District

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने करीब 7 महीने पहले पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Delhi police arrested a crook in Dabri of Dwarka District
दिल्ली में क्राइम

By

Published : Jul 11, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: जनवरी महीने में शराब तस्करी के मामले में 6-7 बदमाशों के द्वारा डाबड़ी थाने की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर भागने वाले बदमाशों में से नीरज नाम के एक बदमाश को डाबड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर हमला करके भागने वाला बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों ने पुलिस से शुरू की झड़प
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 4 जनवरी 2020 की रात को कॉन्स्टेबल जयकिशन और कॉन्स्टेबल सुभाष डाबड़ी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी समय पुलिस टीम पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार से 6-7 बदमाशों ने पुलिस का रास्ता रोककर उनसे झड़प शुरू कर दी थी.जिसमें वे लोग कॉन्स्टेबल से सर्विस रिवाल्वर छीनने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान दूसरे कॉन्स्टेबल ने अपनी रिवाल्वर से बदमाशों पर फायरिंग की थी. इस दौरान उस गैंग के लीडर अमित उर्फ मिट्ठू की पैर में गोली लगी थी. अमित को गोली लगने के बाद उसके सभी साथी वहां से भागने की कोशिश करने लगे थे. जिसके बाद दोनों पुलिस कॉन्स्टेबल ने भाग रहे बदमाशों में से चार बदमाशों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था.

ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार

लेकिन उस दौरान वहां से भागे एक बदमाश नीरज चौधरी के बारे में डाबड़ी थाने के एसएचओ का काम देख रहे इंस्पेक्टर राम सिंह को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details