नई दिल्ली: उत्तरी जिला स्थित शाहबाद डेयरी पुलिस ने एक बदमाश को गिरफतार किया है. आरोपी की पहचान मूलरूप से शाहबाद डेयरी निवासी मनीष उर्फ पतीला के रूप में हुई है. जिसके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
नई दिल्ली: उत्तरी जिला स्थित शाहबाद डेयरी पुलिस ने एक बदमाश को गिरफतार किया है. आरोपी की पहचान मूलरूप से शाहबाद डेयरी निवासी मनीष उर्फ पतीला के रूप में हुई है. जिसके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि रात में पुलिस जब पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध युवक को देखा था. इस दौरान जब उसे पूछताछ के लिए जैसे ही रूकने को कहा गया, तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक देशी तमंचा बरामद की गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शाहबाद डेयरी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. आरोपी ने पूछताछ में कई अपराधों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.