नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने वजीराबाद इलाके से लापता हुए 2 बच्चों को ढूंढ कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास पहुंचाया है. एडिशनल डीसीपी संदीप ब्याला के अनुसार, एएसआई भूपेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल सूरज मीणा पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें नेहरू विहार शनि मंदिर स्थित एमसीडी स्कूल के पास से 2 लापता बच्चों के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने बच्चों से पूछताछ की परंतु. दोनों अपने घर का पता नहीं बता पा रहे थे. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर उनके परिवार की तलाश शुरू कर दी.
वजीराबाद: पीसीआर की टीम ने 2 लापता बच्चों को माता-पिता से मिलवाया - मोबाइल पेट्रोलिंग टीम दिल्ली
दिल्ली पुलिस लगातार लापता बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता से मिलवा रही है. वहीं पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने लापता 2 बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता के पास पहुंचाया.
पीसीआर
वजीराबाद इलाके से दोनों हुए थे लापता
पेट्रोलिंग टीम जब अनाउंसमेंट करते हुए वजीराबाद झुग्गियों के पास पहुंची. तो दो महिलाएं पेट्रोलिंग वैन के पास आई और उन्होंने अपने बच्चों को पहचान लिया. जिसके बाद पीसीआर की टीम ने तिमारपुर पुलिस टीम की मौजूदगी में बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया.