दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कापसहेड़ा: धोखबाजी कर मोबाइल लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार

दिल्ली में लूट और धोकाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जो एक व्यक्ति से धोखेबाजी कर उसका मोबाइल और रुपये लेकर भाग रहा था.

Delhi PCR team arrested an accused in Kaphashera
धोखबाजी कर मोबाइल लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 12:45 AM IST

नई दिल्ली:पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक व्यक्ति से धोखेबाजी करते हुए उसका मोबाइल और रुपये लूटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई.

धोखबाजी कर मोबाइल लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश और कॉन्स्टेबल मनोज कापसहेड़ा इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने कुछ लोगों को एक युवक के पीछे भागते हुए देखा, तो पुलिस टीम ने भी युवक का पीछा करते हुए उसे धर दबोचा. उसी वक्त पीड़ित व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से उसका मोबाइल और रुपये लूट लिए.


आरोपी के साथियों की तलाश कर रही पुलिस

इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है, जिससे पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details