दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली कस्टम ने जब्त की 6700 से ज्यादा ट्रामाडोल टैबलेट

दिल्ली कस्टम अधिकारियों को यूएस भेजे जा रहे एक पार्सल के बारे में जानकारी मिली, जिस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर यूएस भेजे जा रहे पार्सल को जब्त कर लिया.

delhi customs seized narcotics tablets
दिल्ली कस्टम ट्रामाडोल टैबलेट जब्त

By

Published : Jan 13, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कस्टम की एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर यूएस भेजे जा रहे एक पार्सल को जब्त किया है. जिसमें 6770 ट्रामाडोल टैबलेट की स्मगलिंग की जा रही थी. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को यूएस भेजे जा रहे इस पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी.

उन्होंने बताया कि कस्टम अधिकारियों ने इस पार्सल से ट्रामाडोल की 6770 टैबलेट बरामद की. कस्टम के अनुसार इस पार्सल को बुक कराने के दौरान इसमें डायरी और गिफ्ट होने की जानकारी दी गई थी.

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

कस्टम अधिकारी पार्सल बुक कराने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गए हैं. ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई टैबलेट को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन पुलिस ने दो नाइजीरियन को किया डिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details