नई दिल्लीः द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने सीक्रेट इनफॉर्मेशन के आधार पर एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभी तक सेंधमारी और चोरी की 28 वारदातों को अंजाम दे चूका है. इसके अलावा एएटीएस पुलिस टीम ने इसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. इस पर आर्म्स एक्ट, चोरी और सेंधमारी के 7 मामले दर्ज है.
द्वारका एएटीएस टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली थी इंनफॉर्मेशन
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए कुख्यात का नाम सतबीर उर्फ सत्ते है, जो नजफगढ़ के निर्मल विहार का रहने वाला है. वहीं इसके साथी का नाम पंकज उर्फ लक्की है, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम को इनफॉर्मेशन मिली थी कि दोनों चोरी के टेम्पो से LED चुराकर बेचने जा रहे है.
रेड मारकर किया गिरफ्तार
एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन की टीम ने रेड मारकर दोनों को गिरफतार कर लिया है. जब पुलिस ने तलाशी ली तो, एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल सतबीर के पास से बरामद हुई. वहीं एक कंट्री मेड पिस्टल आरोपी पंकज के पास से बरामद हुई. वहीं टेम्पो से रखे 4 LED टीवी भी बरामद हुई है.
पुलिस अभी भी कर रही पूछताछ
पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इनके ठिकाने से एक और टाटा ऐस टेम्पो और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी ने इसे द्वारका जिले से ही चुराई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छावला थाने में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस टीम अभी भी पूछताछ कर रही है.