दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ी पुलिस ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 7 मामलों का खुलासा - चोर को गिरफ्तार किया

डीसीपी के अनुसार 5 अक्टूबर को गुलशन तेहरान नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि चाणक्य प्लेस में किसी ने उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने चोर को गिरफ्तार कर लिया.

Dabri police arrested phone thief in delhi
डाबड़ी पुलिस

By

Published : Oct 7, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने राह चलते युवक की जेब से फोन चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से वह फोन भी बरामद किया है, जो इसने चुराया था.

पुलिस ने फोन चुराने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार



डीसीपी के अनुसार 5 अक्टूबर को गुलशन तेहरान नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि चाणक्य प्लेस में किसी ने उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया है. मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को पकड़ने के लिए डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में हेड कांस्टेबल दीप्ति और कांस्टेबल जगबीर की टीम ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से इस चोर को गिरफ्तार कर लिया.



मोबाइल फोन बेचने जा रहा था चोर

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो उसने चाणक्य प्लेस में चुराया था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह इस फोन को बेचने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही यह पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से सागरपुर और डाबड़ी में चोरी के 7 मामलों का खुलासा हुआ है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details