नई दिल्ली/गुरुग्राम: बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस अब लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. गुरुग्राम पुलिस आने वाले दिनों में पेटीएम के साथ मिलकर जगह-जगह लोगों को जागरूक करेगी.
दरअसल बीते दिनों गुरुग्राम पुलिस ने पेटीएम के प्रतिनिधि के साथ मीटिंग की. जिसमें बढ़ते साइबर क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने के लिए भी बातचीत हुई और अब गुरुग्राम पुलिस पेटीएम के साथ मिलकर जगह-जगह कैंपेन चलाकर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करेगी.
जानकारी के मुताबिक रोजाना 30 से ज्यादा शिकायतें गुरुग्राम साइबर थाने में आ रही हैं. यही नहीं अगर आंकड़ा देखा जाए तो गुरुग्राम साइबर थाने में साल 2018 में 4620 शिकायतें आईं तो साल 2019 में ये आंकड़ा दोगुना होकर 8912 तक पहुंच गया और इन शिकायतों में अधिकतर पाया गया है कि लोगों के अंदर जागरूकता का अभाव है.