दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

IGI एयरपोर्ट: कस्टम ने पकड़ी 50 लाख की सिगरेट, 11 लोग गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आ रहे 11 पैसेंजर को 50 लाख की सिगरेट के साथ पकड़ा है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम के अधिकारियों को इस बारे में सूचना मिली थी.

custom seized cigarettes in igi airport delhi
IGI एयरपोर्ट

By

Published : Jul 23, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केआईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आ रहे 11 पैसेंजर को 50 लाख की सिगरेट के साथ पकड़ा है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम के अधिकारियों को इस बारे में सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले 2 विमानों में 11 यात्री बड़ी मात्रा में सिगरेट की खेप लेकर दिल्ली आएंगे.

कस्टम ने पकड़ा 50 लाख का सिगरेट

जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उनके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह लोग पहुंचे, अधिकारियों ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन सभी 11 यात्रियों ने बताया कि उनमें से ज्यादातर लोग पंजाब के हैं और वह लोग लॉकडाउन के कारण दुबई में ही फंस गए थे.

इससे पहले भी जब्त किया गया है बड़ी खेप

कस्टम प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने इससे पहले भी नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर से सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त किया है. दिल्ली कस्टम अपना यह अभियान जारी रखेगी, जिससे आगे भी इस तरह के सामानों को जब्त और ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details