नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है कि विदेशी नंबर से धमकी मिली है. आचार्य प्रमोद कृष्ण का कहना है कि सोशल मीडिया पर भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस बात की शिकायत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिली जान से मारने की धमकी सरकार पर उठाए हैं सवालआचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार जो भी सरकार से सवाल पूछता है, वो सरकार के समर्थकों के निशाने पर आ जाता है. यूपी में अब सरकार के समर्थक या गुंडे ही रह सकते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर हमले का इंतजार कर रही है. प्रमोद कृष्णम के अनुसार रोज अलग-अलग तरीके से व्हाट्सएप, सोशल मीडिया और फोन पर उन्हें धमकियां मिलती है कि मार दिए जाओगे, काट दिए जाओगे, जला दिए जाओगे और सरकार के खिलाफ मत बोलो. लगता है कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा वो अपराधी होगा. जबकि यूपी में असली अपराधी खुले घूम रहे हैं. अज्ञात नम्बरों और विदेश के नम्बरों से उन्हें धमकी मिल रही है कि सरकार के खिलाफ न बोलो. उन्होंने कहा कि धमकी मिलने की शिकायत उनके द्वारा गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दी गई है और पुलिस ने इन मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपीअभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, ना ही आरोपियों का कोई सुराग लगा है. ऐसे में प्रमोद कृष्णम ने अपनी जान को खतरा बताया है. देखना होगा कि कब-तक आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाती है. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.