नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम ने केसर की स्मगलिंग करने के मामले में मोहम्मद अब्बास नाम के एक यात्री को पकड़ा है. जो दुबई से बैग में छुपा कर ग्रेड एक क्वालिटी की केसर ला रहा था. कस्टम के अनुसार केसर की कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर 14 पैकेट केसर के साथ यात्री गिरफ्तार
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री के बारे में सूचना मिली थी कि यह केसर की स्मगलिंग करने के लिए दुबई से काफी मात्रा में केसर ला रहा है. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने इसे एग्जिट गेट के पास दबोच लिया. साथ ही बैग की तलाशी ली तो, बैग से केसर के 14 पैकेट बरामद हुए.
केसर
कस्टम अधिकारियों ने इस केसर को कस्टम एक्ट 1962 के जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी यात्री से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह स्मगलिंग कब से कर रहा है और अब तक कितने किलो केसर की स्मगलिंग हो कर चुका है.