नई दिल्ली: छावला पुलिस ने कुछ दिन पहले छावला थाना इलाके में मिली एक महिला की डेड बॉडी की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मृतिका के आरोपी पति सोहन चौरसिया को पकड़ लिया है. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पकड़ा
द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल राम अवतार, कांस्टेबल हिमांक मुकुल और जितेंद्र की टीम ने सोहन को पकड़ लिया है, जिससे अभी पूछताछ कर जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्यों और कैसे अपनी पत्नी की हत्या की.