नई दिल्ली:राजधानी मेंपुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक सेंधमार को पकड़ा है. इसकी पहचान जीशान के रूप में हुई जो जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है. डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई नरेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार पेट्रोलिंग पर तैनात थे. तभी उन्हें जहांगीर पुरी के सी ब्लॉक में एक दुकान में चोरी होने की सूचना मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने एक युवक को दुकान से निकल कर भागते हुए देखा. पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूरी तक युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.
जहांगीरपुरी: PCR की टीम ने दुकान में चोरी करने आए सेंधमार को पकड़ा - सेंधमार जहांगीरपुरी में गिरफ्तार
पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक सेंधमार को पकड़ा है. इसकी पहचान जीशान के रूप में हुई जो जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है.
जहांगीरपुरी पुलिस
ताला तोड़ने वाली लोहे की रॉड बरामद
युवक के पास से लोहे की रॉड बरामद की गई जिसका इस्तेमाल उसने दुकान का ताला तोड़ने के लिए किया था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद जहांगीरपुरी थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.