दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने तीन मामलों में बरामद किए तीन मोबाइल फोन - three accused

बिंदापुर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनमें रियल मी, रेडमी और सैमसंग के मोबाइल शामिल है.

Bindapur police recovered three mobile phones from three accused in delhi
बिंदापुर थाना

By

Published : Oct 12, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केबिंदापुर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनमें रियल मी, रेडमी और सैमसंग के मोबाइल शामिल है. बिंदापुर पुलिस ने यह मोबाइल तीन अलग-अलग आरोपियों से बरामद किए हैं.

बिंदापुर पुलिस ने तीन मामलों में बरामद किए तीन मोबाइल फोन

जिनमें रियल मी मोबाइल फोन पुलिस ने उत्तम नगर में रहने वाली एक शकीला से बरामद किया है, जबकि रेडमी मोबाइल राजापुरी के रहने वाले आरोपी प्रेम सिंह से बरामद किया है. तीसरे मामले में सैमसंग मोबाइल फोन पुलिस ने उत्तम नगर के रहने वाले आरोपी सोनू से बरामद किया है.

सीडीआर एनालिसिस कर तीनों फोन किए बरामद

बिंदापुर पुलिस के अनुसार चोरी और लूटपाट के मामले में छीने या चुराए गए का मोबाइल फोन की तलाश करने के लिए पुलिस कार्य कर रही थी और इसी के अंतर्गत पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस कर इन तीनों फोन को बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details