दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पिकेट जांच में पकड़ा गया शातिर चोर, दो स्कूटी बरामद

हरीश ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2014 से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसके खिलाफ मंदिर मार्ग और कश्मीरी गेट थाने में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं.

बाराखम्बा पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Aug 22, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : दोपहिया चुराने वाले एक युवक को बाराखम्बा पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई है. इनमें से एक स्कूटी कमला मार्केट और दूसरी तालकटोरा स्टेडियम के पास से उसने चोरी की थी.

बाराखम्बा पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी हरीश के खिलाफ इससे पहले भी वाहन चोरी एवं लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली जिला पुलिस काम कर रही थी. बाराखम्बा के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने शंकर मार्केट के पास से एएसआई नागेश्वर और सिपाही बनवारी लाल को पिकेट जांच पर लगाया था.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी सवार युवक को शक होने पर जांच के लिए रोका तो वह भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. स्कूटी सवार की पहचान यमुना बाजार निवासी हरीश रावत के रूप में की गई है.

कमला मार्केट से चोरी की थी स्कूटी

पुलिस ने बताया कि हरीश के पास स्कूटी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. छानबीन में पता चला कि यह गाड़ी कमला मार्केट इलाके से लगभग 10 दिन पहले चोरी की गई थी. वहीं उसके पास एक अन्य गाड़ी के दस्तावेज भी मिले जो तालकटोरा स्टेडियम के पास से लगभग 3 सप्ताह पहले चोरी की गई थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने यह स्कूटी भी बरामद कर ली.

छानबीन के दौरान हरीश ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2014 से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसके खिलाफ मंदिर मार्ग और कश्मीरी गेट थाने में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. उसे वर्ष 2015 में लूट के एक मामले में भी कश्मीरी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था. छानबीन के दौरान बरामद की गई दोनों स्कूटी के चोरी होने की पुष्टि संबंधित थाने से हो गई. इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details