दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पूर्वी दिल्ली: AATS की टीम ने ATM कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग का किया खुलासा - पूर्वी दिल्ली ATM कार्ड स्वैपिंग गैंग

एएटीएस की टीम ने एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 75 एटीएम कार्ड बरामद किया है.

AATS team reveals gang swapping ATM card in east delhi
पूर्वी दिल्ली

By

Published : Jan 13, 2021, 4:28 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली पुलिस की एएटीएस की टीम ने एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 75 एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सौ से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ATM कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग का खुलासा

डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर और उद्देश के रूप में हुई है. आमिर सोनिया विहार का रहने वाला है, जबकि उद्देश सीमापुरी में रहता है. दोनों को एएटीएस की टीम में शामिल इंस्पेक्टर दिनेश आर्य, एसआई रणवीर सिंह, हेड कांस्टेबल ललित दीक्षित, हेड कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल अंकित ढाका की टीम ने गुप्त सूचना पर मयूर विहार फेस 3 इलाके के स्मृति भवन के पास डीडीए मार्केट से गिरफ्तार किया है.


यह गैंग एटीएम काटने में भी शामिल रहा है

वहीं पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोग अपने साथी अनिल के साथ मिलकर पॉकेट मार और एटीएम स्वैपिंग करते हैं. पॉकेट मार से मिले एटीएम कार्ड को लेकर यह लोग दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग एटीएम में जाते हैं. वहां बुजुर्ग या अनपढ़ लोगों को पैसा निकालने में मदद करने का बहाना बनाकर उनके एटीएम बदल लेते हैं. साथ ही पिन भी देख लेते हैं और बाद में उसके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गैंग एटीएम काटने में भी शामिल रहा है. आमिर और अनिल को पहले भी साहिबाबाद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

आमिर ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2005 में उद्देश के संपर्क में आया और वह पॉकेट मारी करने लगा. इस दौरान उसका संपर्क अनिल से हुआ, जिसके साथ मिलकर वह कार्ड स्वैपिंग भी करने लगा.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details