नई दिल्ली : गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास बने नाइट शेल्टर में नशा करने वाले दो संदिग्ध युवक अकसर सो जाते थे. यहां की देखरेख करने वाले प्रवीण ने यहां से दो-तीन बार धक्के देकर उन्हें बाहर निकाल दिया. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने प्रवीण की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे के आदि हैं और चलती ट्रेन में लूटपाट करते हैं. पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 12 अक्टूबर की सुबह कनॉट प्लेस थाने में सूचना मिली कि एक शख्स को कुछ युवकों ने चाकू मार दिया है. इस कॉल के मिलते ही एसआई सतीश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि घायल को लेडी हार्डिंग अस्पताल में पीसीआर वैन ले गई है. पुलिस अस्पताल पहुंची जहां घायल गंभीर हालत में भर्ती था. घायल की पहचान प्रवीण के रूप में कई गई. मौके पर मौजूद उसके दोस्त राजी मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि आशीष और मैगी ने प्रवीण पर चाकू से हमला किया है. उसके बयान पर इस बाबत हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर कनॉट प्लेस पुलिस ने छानबीन शुरू की.
दोनों को प्रवीण ने नाइट शेल्टर से भगा दिया था
कनॉट प्लेस एसएचओ विनोद नारंग की देखरेख में एसआई अमित कुमार और सतीश की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच में पुलिस को पता लगा की घायल प्रवीण बंगला साहिब गुरुद्वारा में नाइट शेल्टर में काम करता था. मैनेजर मनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रवीण रोहतक का रहने वाला है. वह नाइट शेल्टर में साफ सफाई का काम करता था. आशीष और मैगी के नाइट शेल्टर में आने पर प्रतिबंध था. प्रवीण भी उन्हें नाइट शेल्टर में नहीं घुसने देता था. यहां तक कि उसने दो-तीन बार उन्हें शेल्टर होम से भगा दिया था.