दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद में डीजे बजवाने को लेकर हुई हाथापाई, एक युवक की मौत - ETV BHARAT LIVE

फरीदाबाद के एक रेस्तरां में डीजे बजाने को लेकर बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों और रेस्तरां कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में एक युवक की मौत हो गई.

डीजे बजवाने को लेकर हुई हाथापाई में युवक की मौत ETV BHARAT

By

Published : Aug 15, 2019, 9:24 PM IST

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: फरीदाबाद के आंगन रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों की डीजे बजवाने को लेकर रेस्तरां मालिक और वहां के कर्मियों के साथ हाथापाई हो गई. इस हाथापाई में पार्टी करने गए युवकों में से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर रेस्तरां संचालकों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

रेस्तरां में डीजे बजाने को लेकर हुई हाथापाई में एक युवक की मौत

क्या था मामला

मृतक हितेश भाटिया अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए फरीदाबाद स्थित आंगन रेस्तरां में गया था. पार्टी के दौरान बीच में ही रेस्तरां मालिक ने समय ज्यादा होते देख डीजे बन्द करवा दिया.

इसके बाद हितेश और उसके दोस्तों ने डीजे दोबारा चालू कराने के लिए रेस्तरां मालिक से कहा. लेकिन रेस्तरां मालिक ने डीजे चलाने के लिए मना कर दिया. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इस झगड़े में हितेश बुरी तरह घायल हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

हितेश के परिजनों का कहना है कि मृतक को रेस्तरां संचालकों ने ही बुरी तरह से लाठी-डंडे और चाकू से मारा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज करके रेस्तरां संचालकों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details