दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार होने में रहा कामयाब - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी की एक मोटरसाइकिल, लूट का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

A miscreant shot in a police encounter in Greater Noida
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

By

Published : Oct 26, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:03 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान जलपुरा जंगल के पास पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखा, जिस पर 2 लोग सवार थे. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया.जिस पर पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की, तो बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर बाइक से गिर गया.वही उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हुआ.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की, तो पता लगा उसका नाम प्रशांत है और गाड़ी की जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई. साथ ही आरोपी के पास से लूट का मोबाइल और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया.


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश प्रशांत उर्फ सन्नी काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर पूर्व में कई थानों पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही इसके बारे में अन्य थानों से भी इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details