नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के गांव सोतई में रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया, जहां राहगीरों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
फरीदाबाद: युवक की हत्या कर आईएमटी में फेंका युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज - संदीप मर्डर फरीदाबाद
गांव सोतई में रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने कुछ देर के लिए फरीदाबाद बाईपास को भी जाम कर दिया, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया गया.
हत्या कर युवक का शव प्लॉट में फेंका
मंगलवार को कुछ लोगों ने आईएमटी थाना को सूचना दी कि यहां इंडस्ट्रियल प्लाट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसकी तेजधार हथियार से हत्या की गई है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसकी जांच शुरू कर दी. शव के पास से बरामद कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान 23 वर्षीय संदीप वैष्णव पुत्र रघुवीर वैष्णव निवासी गांव सोतई के रुप में हुई है.
इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने कुछ देर के लिए फरीदाबाद बाईपास को भी जाम कर दिया, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया गया.