नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सबसे व्यस्त इलाके सिटी सेंटर के अंडरपास से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तंबाकू कारोबारी के डिस्ट्रीब्यूटर से 9 लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बदमाश ने डिस्ट्रीब्यूटर से लूटे 9 लाख
नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास से शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पान मसाला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से हथियार के बल पर मारपीट कर साढे़ 9 लाख रुपये लूट लिए.
तंबाकू कारोबारी के डिस्ट्रीब्यूटर से 9 लाख रुपये लूटे पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत की है कि जब वह शनिवार की शाम को नोएडा के विभिन्न जगहों से कलेक्शन करके स्कूटी से सेक्टर 22 के पास स्थित ऑफिस लौट रहे थे, तभी सेक्टर 39 के सिटी सेंटर अंडरपास के पास बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने धक्का देकर उसे स्कूटी से गिरा दिया और हथियार के बल पर मारपीट कर, उनके पास रखे साढ़े नौ लाख रुपये भी लूट लिए.
बता दें कि घटना होने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गया. जिससे अंडर पास पर जाम की स्थिति बन गई थी.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही है और तीन टीमें लगा दी गई है, जल्द ही बदमाशों पकड़ लिया जाएगा.