दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, डकैती मामले में था फरार - bisrakh police arrest robbery accused

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर बुलंदशहर में डकैती का मुकदमा दर्ज है.

Reward crook 25 thousand rewarded miscreants shot in police encounter in noidain police encounter in noida
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली

By

Published : Oct 27, 2020, 10:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:बिसरख थाना क्षेत्र के 6 परसेंट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पकड़े गए बदमाश के ऊपर बुलंदशहर में डकैती का मुकदमा दर्ज है. वहीं उसके कब्जे से अवैध हथियार, एक खोखा, जिन्दा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली

बिसरख पुलिस/एन्टी ऑटो थेफ्ट टीम प्रथम व द्वितीय और बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के छ: परसेंट के पास हुई मुठभेड़ हुई. जिसमें ढकिया गांव के रहने वाले इनामी बदमाश इस्लाम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व जिन्दा कारतूस, एक स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं घायल बदमाश का एक साथी भागने मे कामयाब रहा. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है.

एडिश्नल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है, इसके द्वारा कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके खिलाफ थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर में डकैती का मुकदमा दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. ऐसे में उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. फिलहाल पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details