दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस! हत्थे चढ़ा 25 हजारी इनामी बदमाश - etv bharat

25 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल समेत चार कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी मर्डर के केस में फरार चल रहा था.

पुलिस ने पकड़ा 25 हजारी इनामी बदमाश etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक्शन मोड में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल समेत चार कारतूस बरामद किये हैं. आरोपी मर्डर के केस में फरार चल रहा था.

2018 से थी इस भगोड़े की तलाश

आरोपी का नाम जितेश है. मार्च 2018 से ही जितेश दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. जिसके बाद हाल ही में पुलिस को आरोपी के आगरा में छिपे होने सूचना मिली.

सूचना के आधार पर 10 अगस्त को आरोपी जीतू राज इंटर कॉलेज के पास खरी मोड़ पर आने वाला था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एक खास टीम बनाई. मुखबिर की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर रेड डाली तो आरोपी को उसी कॉलेज के पास पाया. जिसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के साथ आरोपी जितेश को धर दबोचा.

1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस हुए बरामद

आरोपी जितेश को दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. आरोपी ने पूछताछ में और भी कई बातों का खुलासा किया है.

पुलिस आरोपी के ऊपर कई और अपराधिक मामले दर्ज कर पूछताछ कर रही है कि उसने सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल कब और कैसे खरीदी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details