हैदराबाद. ढोल, मजीरे, शंखनाद के साथ माहौल तब भक्तिमय हो गया, जब नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग (Jagannath Puri Ratha Yatra 2021) रथ पर सवार होकर भक्तों को आशीष देने के लिए निकले. फिर तो हरि बोल के उद्घोष से नभ गूंज उठा. आप यही सोच रहे होंगे कि हम बात पुरी की विश्वप्रसिद्ध रथ यात्रा की कर रहे हैं. पर नहीं! ये माहौल सात समंदर पार बसे पराए देश बहरीन का है.
पराए देश में भी उड़िया समाज और इस्कॉन के संयुक्त सहयोग से रथ यात्रा का आयोजन किया गया. यह काबिल-ए-तारीफ ही है कि बहरीन जैसे इस्लामिक देश में स्थानीय प्रशासन ने प्रभु के जुलूस की अनुमति दी. रथयात्रा में बहरीन के मूल निवासियों के साथ ही सभी प्रभु प्रेमियों के मन में खुशी की लहर देखी गई. आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते हुए प्रभु की रथ यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन किया.