दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

पुतिन ने छेड़ा युद्ध
पुतिन ने छेड़ा युद्ध

By

Published : Feb 24, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:43 PM IST

17:17 February 24

NATO ने 100 जेट, समुद्र में 120 से अधिक जहाज तैनात किये

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस को अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान करते हुए यूक्रेन पर अपनी सैन्य कार्रवाई रोक लेना चाहिए. NATO महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई को अकारण और अनुचित हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि NATO यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है. हम रूस से सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन से पीछे हटने का आह्वान करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा. दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी. हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज हैं. गठबंधन (यूक्रेन) को आक्रामकता (रूस) से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए NATO नेता कल बैठक करेंगे.

17:02 February 24

यूक्रेन पर रूस का हमला जारी, पीएम मोदी की बड़ी बैठक

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) शाम को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.

11:13 February 24

सुरक्षा परिषद में लाया जाएगा निंदा प्रस्ताव

इस हमले पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस का कहना है कि वह संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में परिषद को कुछ करना होगा. हम इसे लेकर कल प्रस्ताव रखेंगे.

11:13 February 24

क्रूड ऑयल पहुंचा 100 डॉलर तक

रूस के यूक्रेन के हमले की खबर आते ही क्रूड ऑयल की कीमतें भी बढ़ गईं. क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को छू गया.

11:12 February 24

यूक्रेन पर दागी क्रूज मिसाइलें

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से कीव में कई जगहों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा.

11:12 February 24

नाटो प्रमुख ने की निंदा

वहीं, रूस के हमले की नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने नींदा की है. उन्होंने इसे बेवजह किया गया हमला बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अनगिनत जाने खतरे में पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि, मैं यूक्रेन पर रूस के लापरवाह और अकारण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारी कई कोशिशों और चेतावनी के बाद भी रूस ने आक्रमकता का रास्ता चुना जो ठीक नहीं है.

11:11 February 24

वापस आ रहा एयर इंडिया का विमान

यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को रेस्क्यू करने गया एयर इंडिया का विमान AI1947, कीव, यूक्रेन में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रहा है.

10:22 February 24

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा- हम जीतेंगे

इधर, रूस की सैन्य कार्रवई के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस ने हमारे ऊपर हमला कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों में हमले किए जा रहे हैं. यह युद्ध को लेकर कदम है. यूक्रेन इससे अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा. इसके साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को आगे आकर पुतिन को रोकना चाहिए. यह समय अब कार्रवाई का है.

10:21 February 24

2 लाख जवानों को किया तैनात

खबर मिली है कि यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाके की खबरें आ रही हैं. एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब 2 लाख जवानों को तैनात किया है. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहस ओडेस्सा में सुनाई दे रही है.

08:36 February 24

सैन्य अभियान का किया एलान

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. साथ ही यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया है. ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बलास्ट होने की जानकारी सामने आई है. संकट के बीच यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. यूक्रेन संकट को लेकर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) यूक्रेन पर आपातकालीन सत्र चल रहा है. इस सप्ताह में यह दूसरी बार होगा, जब यूक्रेन पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हो रही है.

पढ़ें:रूस के हमले की आशंकाओं के बीच यूक्रेन ने आपातकाल की घोषणा की

स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील होने के कगार पर- भारत

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि हम तत्काल डी-एस्केलेशन का आह्वान करते हैं, स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील होने के कगार पर है. अगर इसे सावधानी से नहीं संभाला जाता तो यह सुरक्षा को कमजोर कर सकता है. सभी पक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाना चाहिए. यूक्रेन की ताजा स्थिति के बीच यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक स्पेशल फ्लाइट छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ आज सुबह 7:45 बजे कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details