दुबई : दुबई में लंबे समय से चली आ रही उस अनिवार्यता को बंद करने की दिशा में कदम उठाया गया है, जिसमें रमजान के दौरान सभी रेस्तरां को दिन के वक्त पर्दों से ढकना आवश्यक हुआ करता था ताकि रोजा रख रहे लोगों की नजर से खाद्य पदार्थ दूर रहें. यहां के आर्थिक विकास विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को इस कदम की घोषणा की गई.
सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा, रेस्तरां अपने यहां पर्दे आदि लगाए बगैर ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे. पहले पर्दे लगाना अनिवार्य हुआ करता था. इसमें कहा गया, यह नया आदेश पहले के वर्षों में जारी उन आदेशों का स्थान ले लेगा, जिनके तहत रोजा रखने वालों की खातिर खानपान वाले हिस्सों को ढकना आवश्यक हुआ करता था.