बेरूत : सीरियाई शासन के हवाई हमलों और गोलाबारी में 23 नागरिकों की मौत हो गई. इस हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. इनमें कुछ की हालात गंभीर बनी है. यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी.
माना जा रहा था कि जिहादियों के कब्जे वाला इदलिब क्षेत्र कई महीने पहले हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद सुरक्षित हो जाएगा, लेकिन यहां अब भी भीषण बमबारी जारी है.
सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मंगलवार को हुए इन हमलों में कम से कम 30 लोग घायल हो गए. इनमे से कुछ की हालत गंभीर है.