दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

18 महीनों बाद अब खुली हवा में सांस लेगा सऊदी अरब - Saudi Arabia corona update

कोरोना वायरस की शुरुआत के करीब 18 महीनों बाद सऊदी अरब में अब हालात सुधर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यहां सरकार ने पहले से लागू पाबंदियाें में राहत देने का फैसला किया है.

18
18

By

Published : Oct 16, 2021, 5:05 PM IST

रियाद: कोरोना वायरस की शुरुआत के करीब 18 महीनों बाद सऊदी अरब में अब हालात पहले जैसे होते नजर आ रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में भारी गिरावट और देश की उच्च टीकाकरण दर के चलते रविवार 17 अक्टूबर से किंगडम में लागू कई प्रतिबंध समाप्त कर दिए जाएंगे. हालांकि नई छूट सिर्फ उन्हीं लोगों पर लागू होगी जो वैक्सीन लगवा चुके हैं.

देश की कुल आबादी 34.8 मिलियन लोगों में से 20.6 मिलियन लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कुछ विशेष जगहों को छोड़कर सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा.

इसमें मक्का की ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैगंबर की मस्जिद शामिल हैं जहां आने वाले सभी लोगों और मस्जिद स्टाफ का मास्क पहनना अनिवार्य है. दोनों मस्जिदें खोल दी गई हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता खत्म

सार्वजनिक स्थलों जैसे परिवहन, रेस्तरां, सिनेमा इत्यादि और सामाजिक समारोह में अब सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. मैरिज हॉल्स को भी पूरी क्षमता के साथ दोबारा खोल दिया गया है. सरकारी और निजी संस्थानों को व्यापाक स्तर पर हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी.

इन जगहाें पर मास्क जरूरी

जिन जगहों पर ऐप से हेल्थ स्टेट्स की जांच नहीं की जा सकती, वहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कोरोना वायरस के चलते अस्पताल या आईसीयू में भर्ती होने वाले मामलों की निगरानी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक अगर प्रतिबंधों को हटाने के बाद खतरे का स्तर बढ़ता है तो शहरों या क्षेत्र में हेल्थ गाइडलाइंस एक बार फिर लागू की जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका में 12 से 17 वर्ष के बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details