दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक फिलिस्तीन महिला की मौत - फलस्तीनी महिला की मौत

गोलीबारी में बुधवार को एक फिलिस्तीन महिला की मौत पर इजराइली सेना ने कहा महिला ने वेस्ट बैंक निर्माण स्थल की निगरानी कर रहे सैनिकों के एक समूह में अपनी कार को टक्कर मारने की कोशिश की.

इजराइली सैनिक
इजराइली सैनिक

By

Published : Jun 16, 2021, 7:50 PM IST

यरुशलम :इजराइली सेना की गोलीबारी में बुधवार को एक फिलिस्तीन महिला की मौत हो गई. सेना का कहना है महिला ने वेस्ट बैंक निर्माण स्थल की निगरानी कर रहे सैनिकों के एक समूह में अपनी कार को टक्कर मारने की कोशिश की.

सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने कार से बाहर निकलने और चाकू निकालने के बाद यरूशलम के उत्तर में हिज्मेह में महिला पर गोलियां चला दीं. बयान में यह नहीं बताया गया कि महिला सैनिकों के कितनी करीब थी और सेना ने घटना की कोई फोटो या वीडियो जारी नहीं किया.

ये भी पढे़ं : अमेरिका : फायर हाइड्रेंट प्लांट में कर्मचारी ने की अंधाधुध गोलीबारी, दो की मौत

हाल के वर्षों में, इजराइल ने वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों और वहां रहने वाले लोगों के खिलाफ गोलीबारी, छुरा घोंपने और कार से हमला करने की घटनाएं देखी है. अधिकांश घटनाओं को फिलिस्तीन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है, जिनका संगठित आतंकवादी समूहों से कोई स्पष्ट संबंध नहीं है.

फिलिस्तीन और इजराइली मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सैनिक अक्सर अत्यधिक बल का प्रयोग करते हैं और हमलावरों को मारे बिना उन्हें रोक सकते हैं. कुछ मामलों में उनका कहना है कि निर्दोष लोगों की पहचान हमलावरों के रूप में की गई है और उन्हें गोली मार दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details