सियोल : उत्तर कोरिया की समाचार समिति 'केसीएनए' ने अपनी एक खबर में कहा कि 'दक्षिण कोरिया के साथ सभी संपर्क माध्यमों को पूरी तरह से बंद करने और अनावश्यक चीजों से छुटकारा पाने की प्रतिबद्धता की तरफ बढ़ाया गया यह पहला कदम होगा'.
खबर के मुताबिक संपर्क के सभी माध्यम मंगलवार दोपहर तक बंद कर दिए जाएंगे. हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने सीमा पर उसके खिलाफ गुब्बारों में पर्चे भेजने पर सख्त नाराजगी दिखाई थी और पड़ोसी देश के साथ संपर्क कार्यालय, संयुक्त फैक्टरी पार्क को स्थायी रूप से बंद करने तथा 2018 में हुए शांति समझौते को समाप्त करने की चेतावनी भी दी थी.