दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने कहा- दक्षिण कोरिया के साथ सभी संपर्क माध्यम बंद किए जाएंगे

उत्तर कोरिया ने सीमा पर उसके खिलाफ पर्चे भेजने से कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाने पर दक्षिण कोरिया के साथ सभी प्रकार के संपर्क माध्यमों को बंद करने की चेतावनी दी है.

north korea warns south korea
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी

By

Published : Jun 9, 2020, 2:31 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया की समाचार समिति 'केसीएनए' ने अपनी एक खबर में कहा कि 'दक्षिण कोरिया के साथ सभी संपर्क माध्यमों को पूरी तरह से बंद करने और अनावश्यक चीजों से छुटकारा पाने की प्रतिबद्धता की तरफ बढ़ाया गया यह पहला कदम होगा'.

खबर के मुताबिक संपर्क के सभी माध्यम मंगलवार दोपहर तक बंद कर दिए जाएंगे. हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने सीमा पर उसके खिलाफ गुब्बारों में पर्चे भेजने पर सख्त नाराजगी दिखाई थी और पड़ोसी देश के साथ संपर्क कार्यालय, संयुक्त फैक्टरी पार्क को स्थायी रूप से बंद करने तथा 2018 में हुए शांति समझौते को समाप्त करने की चेतावनी भी दी थी.

दक्षिण कोरिया ने अभी उत्तर कोरिया की चेतावनी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

दक्षिण कोरिया ने हाल ही में कहा था कि वह उत्तर कोरिया के साथ फिर से तनावपूर्ण हो रहे संबंधों को बचाने के लिए वह देश की ओर गुब्बारों से पर्चे भेजने से कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए नये कानून बनाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया पहुंच चुके लोग और कार्यकर्ता बड़े गुब्बारों में पर्चे लगा कर उत्तर कोरिया की तरफ भेजते हैं जिनमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के परमाणु कार्यक्रमों के लिए उनकी निंदा और देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन का जिक्र होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details