बेरूत : सीरिया में मार्च 2011 में युद्ध शुरू होने के बाद से 116,000 नागरिकों सहित कम से कम 384,000 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी युद्ध निगरानीकर्ता ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने शनिवार को दी.
लोकतंत्र समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दमन से शुरू हुआ यह युद्ध अब जटिल युद्ध में तब्दील हो गया है, जिसमें बागी धड़े, जेहादी समूह और विदेशी शक्तियां शामिल हो गई हैं.
वहीं, सरकार ने विद्रोहियों के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है लेकिन इसमें आम लोग भी पिसने पर मजबूर हो रहे हैं.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट कहती है, अकेले इदलिब प्रांत में जंग के कारण पिछले दिसंबर से अब तक तकरीबन नौ लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
पढ़ें :विशेष लेख : आतंकी हमले को नहीं रोका, तो मुश्किल में पड़ेगा पाकिस्तान
दरअसल इस जंग में तुर्की का आने के बाद से हालात और भी बदतर हो गए हैं. गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया से विस्थापित लोगों ने बड़ी संख्या में तुर्की में शरण ली है. तुर्की में 37 लाख सीरियाई शरणार्थी हैं जिनको वह यूरोप में दाखिल होने दे रहा है.
वहीं तुर्की के इस कदम से ग्रीस परेशान है और वह शरणार्थियों को रोकने के लिए जद्दोजहद कर रहा है.