दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सैन्य अभियान पूरी ताकत से जारी, अभी और समय लगेगा : इजराइल के प्रधानमंत्री - इजराइल फिलिस्तीन हिंसा

फिलिस्तीन के गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 42 हो गई है. इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि सैन्य अभियान में अभी और समय लगेगा.

इजराइल के प्रधानमंत्री
इजराइल के प्रधानमंत्री

By

Published : May 16, 2021, 10:59 PM IST

गाजा सिटी : इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि सैन्य अभियान 'पूरी ताकत के साथ' जारी है और इसमें 'अभी और समय लगेगा.'

टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल चाहता है कि हमास को 'बड़ी कीमत चुकानी पड़े' और संघर्ष के करीब एक सप्ताह बाद 'शांति एवं सुरक्षा बहाली' चाहता है.

यह भी पढ़ें:इजराइल के हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत, गाजा सिटी में तीन इमारतें नष्ट

इजराइल द्वारा रविवार को गाजा सिटी पर किए गए हवाई हमलों में तीन इमारत नष्ट हो गईं और कम से कम 42 लोग मारे गए. इजराइल और हमास के बीच एक सप्ताह पहले शुरू हुए संघर्ष के बाद यह सबसे भीषण हमला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details