दमिश्क : सीरिया के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया है कि सोमवार रात इजराइली सेना ने राजधानी दमिश्क के दक्षिणी क्षेत्रों पर मिसाइज दागे. इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं. इसके अलावा सामान का नुकसान हुआ है.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि इजराइल सेना ने अपने हमले में दमिश्क के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित सैन्य चौकियों को निशाना बनाया. हालांकि, सीरिया की वायुसेना ने अधिकांश मिसाइलों को लक्ष्य पर टकराने से पहले ही मार गिराया.
अधिकारियों ने कहा कि मिसाइलों को इजराइल द्वारा कब्जा किए गए सीरिया की गोलन हाइट्स से दागा गया था. मिसाइल हमला रात 10:40 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ.