दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएगा इजरायल

कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इजरायल ने एक बड़ा कदम उठाया है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अगले सप्ताह से इजरायल में आने और जाने का कोई जरिया नहीं होगा.

By

Published : Sep 13, 2020, 5:00 PM IST

ban international flights
इजरायल में इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक

तेल अवीव : इजरायल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह पूर्ण बंदी लगाने का फैसला किया है और इसके तहत इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन भी बंद रहेगा. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बंदी का मतलब यह है कि इजरायल में आने और जाने का कोई जरिया नहीं होगा.

इजरायल एअरपोर्ट्स अथॉरिटी के प्रवक्ता ओफेर लेफलर ने कहा है कि उनके विभाग की अभी इस तरह की कोई तैयारी नहीं है, लेकिन अगर सरकार की ओर से कोई निर्देश आता है तो फिर ऐसा करना होगा. उनके विभाग को सरकार के निर्देश का इंतजार है.

पढ़ें: बेलारूस : राष्ट्रपति के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, लगे 'गद्दी छोड़ो' के नारे

बता दें कि इजरायल ने 16 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details