यरुशलम :इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. इसी कारण इजरायली सेना प्रमुख ने गाजा में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा है कि 5000 रिजर्व सैनिकों को वर्तमान अभियान में लगाया जाएगा, इसका मकसद घरेलू सुरक्षा को सुदृढ़ करना है.
गौरतलब है कि इजरायल ने मंगलवार तड़के गाजा पर नए हवाई हमले किए. हमले में हमास के फील्ड कमांडर और आतंकवादियों द्वारा खोदी गई दो सीमावर्ती सुरंगों को खत्म कर दिया गया. हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे.
बता दें कि सोमवार को गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मृतक संख्या के हिसाब से यह दिन पिछले कई सालों में सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में एक रहा.