तेल अवीव : इज़राइल ने मंगलवार को पांच साल से 11 साल की उम्र के बच्चों का कोविड-रोधी टीकाकरण शुरू कर दिया.
इज़राइल हाल ही में कोविड महामारी की चौथी लहर से उबरा है, और पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण के दैनिक मामले भी अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि नए संक्रमण से ज्यादातर बच्चे और किशोर प्रभावित हुए हैं.
उपचाराधीन मरीजों में से लगभग आधे मरीज पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चे हैं. अधिकारियों को उम्मीद है कि नया टीकाकरण अभियान संक्रमण को कम करने में मदद करेगा और शायद एक नई लहर पर विराम भी लगाएगा.