दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष : गाजा में 65 और इजराइल में सात की मौत - गाजा में संघर्ष

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में गाजा में अब तक कम से कम 65 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इजराइल में सात लोगों की मौत हुई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इजराइल की कार्रवाई का समर्थन किया.

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष

By

Published : May 13, 2021, 6:47 AM IST

Updated : May 13, 2021, 12:18 PM IST

गाजा : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष तेज हो गया है. इजराइली सेना के हवाई हमलों में गाजा में अब तक कम से कम 65 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि हमास द्वारा किए गए हमलों में इजराइल में सात लोगों की मौत हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की जा रही है. इजरायल के हवाई हमले में हमास के सिटी कमांडर बसीम इस्सा की मौत हो गई. हमास समूह ने इसकी पुष्टि की है.

इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जिसमें 16 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं. 86 बच्चों और 39 महिलाओं सहित कम से कम 365 लोग घायल हुए हैं.

इस बीच, हमास द्वारा इजराइल पर किए गए ताजा रॉकेट हमलों में पांच वर्षीय लड़के की मौत हो गई और कम से कम 20 इजराइली घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमास ने बुधवार रात को तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र और शहरों में रॉकेट दागे.

इजराइली सेना के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे से इजराइल पर 180 रॉकेट दागे गए, जिनमें से 40 गाजा में गिरे.

रॉकेट हमले के जवाब में, इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में 500 ठिकानों पर हवाई हमले किए. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली पुलिस ने देशभर में दंगों के दौरान अब तक 374 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दंगों में 36 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

बाइडेन ने किया इजराइल का समर्थन
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार (स्थानीय समय) पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर बात की और उम्मीद जताई कि इजराइल की विजय होगी. बाइडेन ने कहा कि इजराइल को खुद का बचाव का अधिकार है, जब उसके क्षेत्र में हजारों रॉकेट दागे जा रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details