बगदाद :इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों ने इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में दो बिजली ट्रांसमिशन टावरों पर बमबारी (bombed of two power transmission towers) की. इससे चिलचिलाती गर्मी के दौरान लगातार बिजली की कटौती (power cut) होने के चलते निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
सूत्र ने एक एजेंसी को बताया, आईएस ने दियाला प्रांत में दो बिजली ट्रांसमिशन टावरों में बम लगाए और सोमवार को इनमें विस्फोट कर दिया, जिससे ईरान से बिजली सप्लाई काट दी गई.
वह आगे कहते हैं, ईरान की बिजली लाइन (Iran power line) दियाला के लगभग 50 प्रतिशत शहरों में बिजली की आपूर्ति करती है, जिस पर साल में चार बार आईएस आतंकियों ने हमला किया है.
सूत्र के मुताबिक, कई लोगों ने बगदाद से लगभग 65 किमी उत्तर पूर्व में प्रांतीय राजधानी बाकुबा के पूर्व में अल-सलाम शहर और आसपास के गांवों में बिजली की कमी का विरोध किया और इराक में बिजली की कमी के लिए जिम्मेदार लोगों से जवाबदेही की मांग की.