तेहरान : ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस से 127 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,812 पहुंच गई है. ईरान में इटली, चीन और स्पेन के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं. बता दें, इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ईरान : एक दिन में 127 मौतें, 1,812 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा - ईरान कोरोना वायरस मौतें
ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस से 127 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,812 पहुंच गई है. बता दें, इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ईरान कोरोना वायरस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ईरान में पिछले 24 घंटों में 1,411 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,049 हो गई है.
उन्होंने बताया कि ईरान के सभी 31 प्रांत कोरोन वायरस के प्रकोप से जूझ रहे हैं.