दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को ईरान तैयार: विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में संवाददाताओं से कहा कि हम निश्चित रूप से तैयार हैं और हमेशा ही सऊदी अरब के साथ करीबी संबंधों के लिए तैयार रहे हैं.

iran ready to forge closer ties with rival saudi arabia
प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को ईरान तैयार

By

Published : May 12, 2021, 10:58 PM IST

दमिश्क: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका देश करीबी प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए तैयार है. जरीफ ने साथ ही उम्मीद जतायी कि हाल ही में दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता से क्षेत्र में स्थिरता बढ़ेगी. जरीफ ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ हुई बैठक के बाद दमिश्क में यह बात कही.

सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने इराक की मध्यस्थ्ता में बगदाद में इस महीने की शुरुआत में हुई वार्ता की पुष्टि की थी. ईराक के राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह कहा था कि बातचीत 'एक से अधिक बार' हुई है और उन्होंने जारी वार्ता को 'महत्वपूर्ण एवं सार्थक' करार दिया. जरीफ ने कहा कि उन्हें आशा है कि वार्ता के जरिए दोनों प्रतिद्वंद्वी के बीच सहयोग में इजाफा होगा और इससे क्षेत्र में अधिक स्थिरता एवं शांति आएगी.

पढ़ें:अहमदीनेजाद राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे: ईरान का सरकारी टीवी

जरीफ ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में संवाददाताओं से कहा कि हम निश्चित रूप से तैयार हैं और हमेशा ही सऊदी अरब के साथ करीबी संबंधों के लिए तैयार रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details