दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीमा पर नई क्रॉसिंग पॉइंट खोलेंगे ईरान-पाकिस्तान - खाफ हेरात रेलवे परियोजना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादह के मुताबिक, ईरान और पाकिस्तान व्यापारिक आदान-प्रदान और गतिविधियां बढ़ाने के लिए सीमा पर एक नई क्रॉसिंग पॉइंट खोलने जा रहे हैं.

new crossing point
नई क्रॉसिंग पॉइंट

By

Published : Dec 19, 2020, 2:27 PM IST

तेहरान:ईरान और पाकिस्तान व्यापारिक आदान-प्रदान व गतिविधियां बढ़ाने के लिए शनिवार को सीमा पर एक नई क्रॉसिंग पॉइंट खोलने जा रहे हैं. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादह ने दी.

खतीबजादेह के शुक्रवार के ब्रीफिंग के हवाले से जानकारी दी कि, सीमा क्रॉसिंग पॉइंट ईरान के दक्षिणपूर्वी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और पाकिस्तान के गाब्द के बीच है.

प्रवक्ता के अनुसार, पिछले महीने ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ की पाकिस्तान यात्रा के दौरान तेहरान और इस्लामाबाद ने रिमदान-गाब्द सीमा-पार प्रवेश द्वार खोलने पर सहमति व्यक्त की.

पढ़ें: कोरोना : डब्ल्यूएचओ की टीम निरीक्षण करने जनवरी में जाएगी चीन

प्रेस टीवी ने खतीबजादेह के हवाले से कहा, दो मैत्रीपूर्ण और पड़ोसी राज्यों के बीच इस सीमा प्रवेश द्वार का निर्माण और हाल ही में खाफ-हेरात रेलवे परियोजना के उद्घाटन से पता चलता है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत और सहयोग को विशेष प्राथमिकता देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details