मनामाः भारत और बहरीन ने शनिवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को विस्तार देने के लिए बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से विस्तृत बातचीत भी की.
गौरतलब है कि पीएम मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
पीएम मोदी और शहजादे खलीफा की मौजूदगी में संस्कृति, अंतरिक्ष, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के क्षेत्रों में सहमति-पत्रों (MOU) पर दस्तखत किए गये.
बता दें इससे पहले प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने आईएसए के साथ सहयोग पर भी रजामंदी व्यक्त की.
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट भी किया.
कुमार ने ट्वीट में कहा, सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा हुई. द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एच एच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा दोनों देशों के बीच संस्कृति, अंतरिक्ष, आईएसए और रुपे कार्ड के क्षेत्रों में हुए एमओयू के साक्षी बने.
उन्होंने कहा, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी ने एचएच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, बहरीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जाहिर की.