दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन : विद्रोहियों के मिसाइल हमले में मारे गए 80 से अधिक सैनिक - यमन में मिसाइल हमला

मारिब में हुए मिसाइल हमले में 80 से अधिक जवानों की मौत हो गई. यह हमला हूती विद्रोहियों द्वारा किया गया है. बता दें, इससे पहले गठबंधन समर्थित सरकारी बलों ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था. यमन ने राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी ने इस इस हमले की निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 19, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:19 PM IST

सना : यमन के मारिब में एक सैन्य शिविर पर शिया विद्रोहियों के मिसाइल हमले में 80 से अधिक जवानों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग गए हैं. चिकित्सकीय एवं सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक मारिब में हुए मिसाइल हमले में मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों को मारिब अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इन हमलों के लिए हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों और सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन समर्थित यमन सरकार के बीच जारी युद्ध में कुछ महीनों की अपेक्षाकृत शांति के बाद शनिवार को यह हमला हुआ.

सैन्य सूत्रों ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने सना के पूर्व में करीब 170 किलोमीटर दूर मारिब में शाम को नमाज के दौरान एक सैन्य शिविर पर हमला किया.

हताहतों को मारिब शहर के एक अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए.

इस हमले से एक दिन पहले गठबंधन समर्थित सरकारी बलों ने सना के उत्तर में स्थित नाहम क्षेत्र में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था.

आधिकारिक संवाद समिति 'सबा' के अनुसार एक सैन्य सूत्र ने बताया कि नाहम में संघर्ष रविवार को भी जारी रहा.

सूत्रों ने कहा, (हूती) मिलिशिया के दर्जनों लोग हताहत हुए.

पढ़ें :यमन : सैन्य परेड पर मिसाइल हमला, छह सैनिक समेत नौ की मौत

यमन ने राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी ने इस 'कायराना और आतंकवादी' हमले की निंदा की है.

'सबा' ने हादी के हवाले से कहा, 'हूती मिलिशिया का यह शर्मनाक कदम इस बात की निस्संदेह पुष्टि करता है कि वह शांति का इच्छुक नहीं है, क्योंकि उसे मौत और विनाश के अलावा कुछ नहीं आता और वह क्षेत्र में ईरान का घटिया हथियार है.'

हूती विद्रोहियों ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है और 'सबा' ने अपनी रिपोर्ट में मृतक संख्या नहीं बताई है.

ये हमले ऐसे समय हुए, जब गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने हमलों में आई कमी का स्वागत किया था.

Last Updated : Jan 19, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details