दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : अस्पताल पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 24 पहुंची - काबुल में प्रसव अस्पताल पर हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में एक प्रसूति अस्पताल हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है. पढे़ं विस्तार से....

काबुल
काबुल

By

Published : May 14, 2020, 4:12 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में एक प्रसूति अस्पताल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 24 पहुंच गई, जिसमें दो नवजात भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने जो तस्वीर जारी की, उसके अनुसार अफगानिस्तान सुरक्षा बलों ने अस्पताल से कई बच्चों एवं उनकी मांओं को सुरक्षित निकाल लिया है.

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि इमारत से 100 माताओं एवं बच्चों को निकाल लिया गया है.

पढ़ें-अमेरिका ने चीन पर लगाया कोरोना से जुड़ी रिसर्च हैक करने का आरोप

उन्होंने पहले बताया था कि हमले में 16 लोग मारे गए हैं.

उप स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमले में 24 लोग मारे गए हैं और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details