दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में कोरोना वायरस ने ली तीन और लोगों की जान

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. वहीं ईरान में घातक कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

coronavirus toll rising in iran
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 25, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:09 PM IST

तेहरान : ईरान में घातक कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है. वहीं ईरान के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

बता दें, ईरान ने बुधवार को कॉम में दो लोगों की मौत की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही देश सीओवीआईडी19 से निपटने का प्रयास कर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया कि मरकाजी प्रांत में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति का अल्बोर्ज प्रांत में इलाज चल रहा था.

रिपोर्ट में सावेह सिटी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रमुख अब्बास निक्रावेश के हवाले से कहा गया कि इनमें से एक 87 वर्षीय महिला थी, जो कई बीमारियों से पीड़ित थी और दो दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई.

समाचार समिति के अनुसार, अल्बोर्ज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है. ईरान ने अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 61 मामलों की पुष्टि की है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details