दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार है ईसा मसीह का जन्म स्थान बेथलहम - क्रिसमस का जश्न

क्रिसमस का जश्न मानने के लिए ईसा मसीह की जन्म स्थली बेथलहम पूरी तरह से तैयार है. इस खास मौके पर दुनिया भर के लोग यहां पर उत्सव मानने के लिए आए हैं.

etv bharat
क्रिसमस का जश्न.

By

Published : Dec 25, 2019, 6:01 PM IST

बेथलहम : ईसा मसीह का जन्म बेथलहम में हुआ था. बेथलहम क्रिसमस के खास मौके पर जश्न मनाने के लिए दुनियाभर के श्रद्धालुओं का स्वागत करने की तैयारी में जुटा हुआ है.

इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक का यह छोटा-सा शहर चर्च ऑफ नैटिविटी में और उसके आसपास जश्न की तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यह गिरजाघर उस स्थान पर बना है, जहां ईसा मसीह का जन्म हुआ था.

यरुशलम के लैटिन पैट्रियार्क के धर्म प्रशासक और पश्चिम एशिया में रोमन कैथोलिक के सबसे वरिष्ठ अधिकारी आर्चबिशप पियरबटिस्टा पिज्जाबाला के मंगलवार सुबह यरुशलम से बेथलहम आने का कार्यक्रम है.

वह चर्च ऑफ नैटिविटी में आधी रात में होने वाली प्रार्थना सभा का नेतृत्व करेंगे. फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के भी इसमें भाग लेने की संभावना है.

इस स्थान पर पहला गिरजाघर चौथी सदी में बना था, हालांकि छठी सदी में आग लगने के कारण इसे बदल दिया गया.

बेथलहम यरुशलम से नजदीक है, लेकिन इजराइल के अलगाव के कारण पवित्र शहर से कटा हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में जवानों ने बर्फबारी के बीच यूं मनाया क्रिसमस

पिछले साल के मुकाबले इस बार गाजा पट्टी के कम ईसाई इस समारोह में शामिल होंगे क्योंकि इजराइल ने करीब 200 लोगों को ही परमिट दिया है, जबकि 900 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details