येरेवान:नार्गोनो-काराबाख क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच बुधवार को भी संघर्ष जारी रहा. आर्मीनिया के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की राजधानी पर फिर से हमला हुआ है. वहीं यूरोपीय संघ (ईयू) ने दोनों देशों से संघर्ष बंद करने की अपील की है.
अजरबैजान और आर्मीनिया की सेना के बीच 1994 के बाद हुए सबसे भीषण संघर्ष के तहत 27 सितम्बर से ही लड़ाई जारी है. आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. नार्गोनो-काराबाख अजरबैजान में स्थित है, लेकिन 25 वर्षों से अधिक समय से आर्मेनिया के सहयोग से जातीय आर्मेनियाई बलों के अधीन है.